Uttarakhand UCC Bill: उत्तराखंड में UCC लागू होने से क्या बदल जाएगा?, जानिए डॉफ्ट में क्या है?
nancyb | 07 Feb 2024 02:29 PM (IST)
Uttarakhand UCC Draft : उत्तराखंड में UCC लागू होने से क्या बदल जाएगा?, जानिए डॉफ्ट में क्या है? ये वो बड़ा सवाल है...जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है, क्योंकि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई वाली BJP सरकार ने 6 जनवरी 2024 को .....विधानसभा के विशेष सत्र में.... यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को पेश कर दिया गया है...इसी के साथ ही उत्तराखंड विधानसभा देश की पहली विधानसभा बन गई है, जहां समान नागरिक संहिता विधेयक पर चर्चा होने जा रही है...