Uttarakhand News : Roorkee में साध्वी की फायरिंग वाली वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
ABP News Bureau | 07 Oct 2022 07:49 PM (IST)
उत्तराखंड के रुड़की में एक साध्वी का वीडियो वायरल हो रहा है.... वीडियो में साध्वी तलवार लहराते दिखाई दे रही हैं... तलवार लहराने के बाद फायरिंग की... हवा में 4 राउंड फायरिंग की .... ये वीडियो रुड़की के मंगलोर का बताया जा रहा है.... लेकिन ABP गंगा इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता...