Uttarakhand News : लगातार भूस्खलन से 'दलदल' में तब्दील हुआ Gangotri नेशनल हाईवे !
ABP News Bureau | 03 Oct 2022 12:15 AM (IST)
रह रह कर Uttarakhand के उत्तरकाशी में Landslide होने से नेशनल हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है. फिर से कल रात भर हुई बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठेरों मलबा आ गया, जिससे Gangotri National Highway एक बार फिर से बंद हो गया. हफ्ते भर से पहाड़ यहां के लोगों के लिए 'मुसीबत के पहाड़'
#nationalhighway #gangotri #uttarakhandnews