Uttarakhand News: उत्तराखंड में आग लगने से मची अफरा- तफरी | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 Apr 2025 09:58 AM (IST)
उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। कई जिलों में फैली इस आग ने वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचाया है और आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेज़ हवाओं और सूखे मौसम की वजह से आग तेजी से फैल रही है, जिससे हालात और भी गंभीर होते जा रहे हैं। प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। हेलीकॉप्टर की मदद से भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। राज्य सरकार ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। पर्यावरण को पहुंचे नुकसान को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।