Uttarakhand Floods: Ramnagar में Bus हादसा, Dehradun में सैलाब का कहर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Aug 2025 06:26 PM (IST)
उत्तराखंड के रामनगरम में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक बस का ब्रेक फेल हो गया। बेकाबू बस ने वहाँ खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए बरसाती नाले में गिरा दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। बस पानी की तेज धारा के बीच पत्थरों में अटक गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, देहरादून में भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है। मालदेवता इलाके में सैलाब अपने साथ एक दुकान बहा ले गया। तमसा नदी इस वक्त उफान पर है और इसके तेज बहाव से देहरादून शहर के लोगों में डर है। टपकेश्वर महादेव मंदिर पर भी खतरा बढ़ गया है, जहाँ भगवान हनुमान की मूर्ति नदी के पानी में डूबती हुई नजर आई। पूरा मंदिर परिसर पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। तमसा नदी के तेज बहाव में कई मवेशी भी बहते दिखे। सड़कों में नदियों जैसा बहाव दिखने लगा। लोगों ने बताया कि इस पानी के अंदर लोग और दोपहिया वाहन बहे हैं। शहर के कई पॉश इलाकों में चार पहिया गाड़ियां पानी में फंसी हुई दिखाई दीं।