Flash Flood: Dharali में सैलाब का नया Video, 50 से ज्यादा लोग लापता!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Aug 2025 07:02 PM (IST)
उत्तराखंड के Dharaali में आई आपदा का एक नया Video सामने आया है। इस Video में पहाड़ से आए सैलाब के दौरान लोग जान बचाकर भागते हुए दिखाई दिए। सैलाब ने एक झटके में सब कुछ खत्म कर दिया। कई लोग मलबे के नीचे दब गए। गांव में घर, Hotel और दूसरी Buildingें एक-एक कर टूटती गईं। इस आपदा में अभी भी 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी 8 दिन बाद भी कोई खबर नहीं है। वहीं, Punjab के Moga में एक BPEO Devi Prasad को अपनी पत्नी के साथ दफ्तर में Dance करना महंगा पड़ गया। शिक्षा विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। Devi Prasad ने बताया, "उस दिन क्योंकि मेरी मैरिज एनिवर्सरी थी और मेरी ड्यूटी लगी हुई थी। इलेक्शन में बेटे ने जिद की है कि चलो यही पे सेलिब्रेट कर लेते हैं तो उसकी वजह से मतलब ये हो गया।" उन्होंने शिक्षा मंत्री से पुनर्विचार की गुहार लगाई है। Rajasthan के Rajsamand के Amet में पानी की तलाश में आया एक Leopard कुएं में जा गिरा, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई।