Uttarakhand Cloudburst: Chamoli के Nandanagar में 5 लोग लापता, कई घर-गाड़ियां मलबे में दबी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 08:26 AM (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. नंदनगर इलाके में बादल फटने से पांच लोग लापता हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मलबे की चपेट में आने से कई गाड़ियां दब गई हैं और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य लगातार जारी है. प्रशासन की पूरी नजर स्थिति पर बनी हुई है. आने वाले दिनों में भी उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. इस बार उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, जिसके कारण कई स्थान पूरी तरह से मलबे में बदल गए हैं. लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है और कुछ लोगों को सुरक्षित भी निकाला गया है.