Uttarakhand Cloudburst: देहरादून में बादल फटा, भारी नुकसान...स्कूलों की हो गई छुट्टी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 08:02 AM (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में देर रात बादल फटा है। इस घटना से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की खबर है। मलबा सहस्त्रधारा मुख्य बाजार में आ गया, जिससे कई बड़े होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन मौके पर पहुँचकर रास्ता खोलने और राहत बचाव कार्य में जुट गया है। संवाददाता के अनुसार, यह हादसा रात 11:30 से 12:00 बजे के बीच हुआ। सहस्त्रधारा में लगभग तीन से चार बड़े होटल और सात से आठ दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं, जो लगातार लोगों की सहायता कर रही हैं। मसूरी में बारिश के कारण हुए मलबे की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक घायल है। कई जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।