Uttarkashi Cloudburst: Dharali में तबाही, Army का रेस्क्यू जारी, कई अब भी लापता
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Aug 2025 11:42 AM (IST)
उत्तराखंड के धराली में 5 अगस्त को बादल फटने के बाद भीषण तबाही आई। खीर गंगा नदी में आए सैलाब से धराली गांव का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। कई मकान, दुकानें और होटल बह गए। गंगोत्री-उत्तरकाशी हाईवे भी टूट गया, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया। धराली में बिजली और मोबाइल सेवा भी 5 अगस्त से ठप है। सेना, NDRF, SDRF, ITBP और स्थानीय प्रशासन लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं। खराब मौसम और दुर्गम रास्तों के बावजूद 6 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 1000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें सेना के जवान भी शामिल हैं। हर्षिल में बाढ़ के कारण एक झील जैसी स्थिति बन गई है। रेस्क्यू किए गए लोगों को ITBP अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड और अत्याधुनिक मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। एक बचावकर्मी ने बताया, "बहुत ही चैलेंजिंग है हालात। लेकिन हमारे जवानों के पास इसके अलावा कोई चारा भी नहीं है।" इस आपदा में कई लोगों की जान गई है, जिनमें गांव के युवा और बिहार-नेपाल मूल के मजदूर शामिल हैं।