Uttarakhand Cloudburst: 'लोगों का पूरा सामान घर के अंदर मलबे के नीचे दबा है', Dharali में तबाही पर Sunil Pande
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Aug 2025 06:10 PM (IST)
उत्तराखंड के धराली में 5 अगस्त को बादल फटने के बाद भीषण तबाही हुई है. इस आपदा में सब कुछ तबाह हो गया है. घरों और दुकानों से लेकर लोगों का पूरा सामान मलबे और पत्थरों के नीचे दब गया है. एबीपी न्यूज़ की टीम ने खीर पर्वत के उस मुहाने का दौरा किया जहाँ से पानी के सैलाब ने धराली में तबाही मचाई थी. सेना, NDRF और स्थानीय प्रशासन लगातार बचाव अभियान चला रहा है. खराब मौसम के बावजूद 1000 से अधिक लोगों का रेस्क्यू पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. मलबे को हटाने में सेना और NDRF के जवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यहाँ तक कि सेना की एक JCB भी कई घंटों तक मलबे में फंसी रही. धराली में बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम भी अंतिम चरण में है.