US VP Visit: जयपुर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, हुआ शाही स्वागत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Apr 2025 11:55 AM (IST)
hindi news- अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वंस अपने 4 दिवसीय भारत दौरे पर परिवार संग जयपुर के आमेर फोर्ट पहुंचे। कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज उन्होंने जयपुर का दौरा किया, जहाँ उनका उद्देश्य अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपरा से रूबरू कराना है। आमेर फोर्ट में उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया और उन्होंने किले के समृद्ध राजपूत इतिहास के बारे में जानकारी ली। उनकी पत्नी, जो भारतीय मूल की हैं, और बच्चे भी इस यात्रा में उनके साथ हैं।