US: PM Modi की खास दोस्त Tulsi Gabbard ने Biden की पार्टी पर लगाया नस्लभेद का आरोप, दिया इस्तीफा
रिया श्री | 27 Oct 2022 03:37 PM (IST)
सोशल मीडिया के जरिए गबार्ड ने बताया कि डेमोक्रेटिक पार्टी में लोग अब युद्ध की बात करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में कई लोग अब नश्लभेद का समर्थन करने लगे हैं, जोकि श्वेत लोगों का विरोध हैं.
#usa #bjp #rss #pmmodi #tulsigabbard #joebiden #biden #us #internationalnews