US Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले तो क्या होगा?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Nov 2024 10:58 AM (IST)
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश अमेरिका में आज, 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। इस बार चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कमला हैरिस, जो वर्तमान में उपराष्ट्रपति हैं, पहली बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप, जो पहले 2016 में राष्ट्रपति बने थे, अब दूसरी बार व्हाइट हाउस में वापसी के लिए चुनावी मैदान में हैं। दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक रणनीतियों का असर आगामी चुनाव परिणाम पर पड़ेगा। यह चुनाव न केवल अमेरिका की आंतरिक राजनीति, बल्कि वैश्विक राजनीति पर भी गहरा प्रभाव डालेगा।