US Presidential Election 2024: चुनाव में जीत के बाद अमेरिका में फिर एक बार ट्रंप सरकार
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Nov 2024 03:55 PM (IST)
ABP News TV के मुताबिक, अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति बनने की ओर कदम बढ़ाया और अमेरिकावासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "आज जैसा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया। यह अमेरिकी लोगों की जीत है।" ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि वह देश के बॉर्डर को मजबूत करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने वादा किया कि उनका प्रशासन अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए काम करेगा। साथ ही, उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने, नौकरियों के अवसर बढ़ाने और विदेश नीति में नई दिशा देने की बात की। ट्रंप के बयान ने उनके समर्थकों में उत्साह भर दिया, जबकि विपक्ष ने इसे गंभीर चुनौती के रूप में लिया है।