US Intelligence Report: पाकिस्तान बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, भारत चीन को मानता मुख्य खतरा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 May 2025 10:36 AM (IST)
hindi news - अमेरिकी डिफेन्स इन्टेलिजेन्स एजेंसी (DIA) ने 2025 में वैश्विक खतरों पर एक रिपोर्ट अमेरिकी सीनेट में पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है क्योंकि उसे अपने अस्तित्व का खतरा नजर आ रहा है। भारत चीन को अपना मुख्य दुश्मन मानता है और पाकिस्तान को सुरक्षा के लिहाज से सहायक खतरा। रिपोर्ट में कहा गया है कि PM नरेंद्र मोदी 'मेक इन इंडिया' के तहत देश की सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटे हैं ताकि चीन को काउंटर किया जा सके। #usintelligencereport #pakistan #india #china #nucleararsenal #globalthreats #makeinindia #defenseintelligence