Ghostrider Gunship..अमेरिका ने ढूंढा तानाशाह Kim Jong के एटम बम की धमकियों का इलाज
ABP News Bureau | 09 Mar 2023 09:01 AM (IST)
अमेरिका बैकफुट पर बेशक है... लेकिन वो साउथ कोरिया की security से किसी का समझौता करने के मूड में नहीं है... साथ ही नॉर्थ कोरिया को न्यूक्लियर पावर न बनने देने पर भी अड़ा हुआ है... अमेरिका ने वॉर ड्रिल के नाम पर Ghostrider gunship की झलक दिखाकर अपने इरादे का सबूत दे दिया है.