क्या चीन और अमेरिका में होने वाली है जंग ? | US-China Tensions
ABP News Bureau | 06 Feb 2023 09:27 AM (IST)
जासूसी गुब्बारे को लेकर अमेरिका (America) और चीन (China) में तकरार बढ़ गई है. अमेरिकी सेना ने अटलांटिक महासागर में चीन के एक संदिग्ध जासूसी गुब्बारे (Spy Ballon) को मार गिराया है. इसके मलबे से सभी उपकरण बरामद करने का अभियान शुरू किया है. वहीं चीन ने रविवार (5 फरवरी) को इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. दोनों देशों में जारी इस गतिरोध के बीच जासूसी गुब्बारे को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि जासूसी गुब्बारा क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?