US-China Space War: चीन का अंतरिक्ष में नया स्पेस स्टेशन तैयार
ABP News Bureau | 06 Nov 2022 11:34 PM (IST)
इस वक्त जब पूरी दुनिया में न्यूक्लियर वॉर का खतरा है...तब चीन एक अलग लेवल पर सुपरपावर्स को चैलेंज करने की तैयारी कर रहा है...जमीन के साथ अब अंतरिक्ष में भी अपनी ताकत दिखाने के फाइनल प्लान को एग्जीक्यूट कर रहा है..अब खबर आई है कि चीन ने अपने रॉकेट के जरिए...एक सीक्रेट ऑब्जेक्ट को धरती में कक्षा में पहुंचा दिया है..