US Capital Shooting:व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, हमलावर रहमानुल्लाह कई अमेरिकी एजेंसियों से जुड़ा था
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Nov 2025 01:35 PM (IST)
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने वाइट हाउस को निशाना बनाने की एक संभावित साजिश का खुलासा किया है, जिसमें अफगानिस्तान लिंक वाले एक संदिग्ध व्यक्ति की भूमिका सामने आई है। खुफिया इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई में सुरक्षा एजेंसियों ने इस संभावित खतरे को समय रहते रोक लिया। बताया जा रहा है कि संदिग्ध के तार अफगानिस्तान में सक्रिय नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, जिसके बाद वाइट हाउस और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस मामले की जांच तेज़ी से जारी है और एजेंसियाँ हर एंगल से इसकी तहकीकात कर रही हैं।