US Attacks on Iran:ईरान की मिसाइलों से तेल अवीव मलबे में तब्दील! | Nuclear Sites | Trump | Khamenei
मध्य पूर्व में हालात तेजी से विस्फोटक होते जा रहे हैं. अमेरिका द्वारा तेहरान की तीन अहम परमाणु साइट्स पर हमला करने के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने ज़ोरदार जवाबी कार्रवाई की. ईरान ने इज़राइल की ओर मिसाइलों की एक के बाद एक कई बौछारें दागीं जिसमें उसकी सबसे ताकतवर मिसाइल Khorramshahr-4, जिसे "Kheibar" भी कहा जाता है, शामिल रही.
ईरान के इस एयरस्ट्राइक में अब तक 86 लोगों के घायल होने की खबर है. हमले में इज़राइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट, एक जैविक रिसर्च सेंटर, लॉजिस्टिक बेस और कमांड कंट्रोल केंद्रों को निशाना बनाया गया. ईरानी न्यूज एजेंसी IRNA ने बताया कि यह हमले की "20वीं लहर" थी जिसमें 40 मिसाइलें दागी गईं. तेल अवीव के मेयर रॉन हलदई ने बताया कि कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि जो लोग शेल्टर में थे वे सुरक्षित हैं. उन्होंने माना कि बुनियादी ढांचे को "बेहद गंभीर" क्षति पहुंची है.