US Attacks Iran: Iran की nuclear sights पर हमला करने के बाद Trump ने दी चेतावनी, ईरान चिंता में!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 Jun 2025 11:12 AM (IST)
US Attacks Iran: Iran की nuclear sights पर हमला करने के बाद Trump ने दी चेतावनी, ईरान चिंता में!ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अब शांति का समय है. कोई सेना ऐसा नहीं कर सकती थी.