जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे UPSC अभ्यर्थी, Extra Attempt की कर रहे मांग
ABP News Bureau | 26 Dec 2021 10:20 PM (IST)
यूपीएससी में अतिरिक्त प्रयास की मांग को लेकर सिविल सेवा अभ्यर्थी का जंतर पर प्रदर्शन चल रहा है. अभ्यर्थियों की मांग है कि कोरोना काल में उनके दो साल खराब हो गए. इसलिए वो चाहते हैं कि उन्हें दो अतिरिक्त प्रयास दिए जाए और अधिकतम उम्र में भी 2 साल की छूट दी जाए. यूपीएससी में फिलहाल जनरल कैटेगरी के छात्रों को अधिकतम 6 प्रयास या 32 वर्ष की उम्र की सीमा है, ऐसे में जिन छात्रों का प्रयास खत्म हो चुका है वो सरकार से अतिरिक्त प्रयास की मांग कर रहे हैं.