UPSC 2020 Results: बिहार के Shubham Kumar ने किया Top, दूसरे नंबर पर रहीं Bhopal की Jagriti Awasthi
ABP News Bureau | 25 Sep 2021 09:07 AM (IST)
UPSC 2020 के नतीजे घोषित हो गए हैं और इस बार टॉप पर रहे बिहार के शुभम कुमार. कटिहार जिले के कुम्हडी गांव के लाल की चर्चा आज देश में हो रही है. देश की सबसे मुश्किल परीक्षा पास करने के बाद शुभम की उड़ान थमी नहीं है और अपने चयन को उन्होंने सफर की शुरुआत भर माना है.