महाराष्ट्र चुनाव में 'फिक्सिंग' पर बवाल, राहुल के आरोपों पर फडणवीस का जोरदार हमला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jun 2025 12:32 PM (IST)
राहुल गाँधी ने महाराष्ट्र चुनाव में कथित धांधली और EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं, विशेषकर मतदान के अंतिम घंटे में 74,00,000 वोट पड़ने को संदेहास्पद बताया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों को "जनता के जनादेश का अपमान" बताते हुए कहा कि Congress हार स्वीकार करने में असमर्थ है और इसलिए लोकतंत्र पर सवाल उठा रही है। Congress पार्टी ने फडणवीस के स्पष्टीकरण को झूठा करार देते हुए 5 बजे के बाद की वोटिंग और चुनाव आयुक्त की चयन समिति पर सवाल उठाए हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा है।