अपनों ने कहा- कुर्सी छोड़ें प्रधानमंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री का आया बयान- कहीं नहीं जा रही इमरान सरकार
ABP News Bureau | 19 Mar 2022 08:53 PM (IST)
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का तख्तापलट करने की तैयारी हो गई है. इमरान के करीबी भी उनके साथ नहीं है. करीब 14 सांसद भी विपक्ष के साथ नजर आ रहे हैं, जिसके चलते इन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस भेजा गया है. इस बीच इमरान के करीबी बागियों पर भड़के नजर आ रहे हैं. इमरान सरकार की सेना के साथ रिश्तों में भी दरार नजर आ रही है और 28 मार्च को इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का टेस्ट होगा.