Gorakhpur Temple का हमलावर IIT से कर चुका है इंजीनियरिंग, Yogi सरकार बोली- ये आतंकवादी घटना
ABP News Bureau | 04 Apr 2022 06:51 PM (IST)
गोरखपुर मंदिर हमला मामले में यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एटीएस चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अवनीश अवस्थी ने कहा, गोरखपुर मामला एक साजिश का हिस्सा है और इसे आतंकवादी घटना कहा जा सकता है. एटीएस और एसटीएफ इसकी जांच करेंगे. फिलहाल लैपटॉप और मोबाइल की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, जिन सुरक्षाकर्मियों ने हमले को नाकाम किया है, उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.