UP Viral Stunt Video: रील का बुखार...ट्रैफिक नियम तार-तार | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 29 Oct 2025 06:36 PM (IST)
रील का बुखार लोगों पर किस कदर चढ़ा हुआ है... इसकी एक तस्वीर यूपी के औरैया से सामने आई है...जहां हाइवे पर युवा गाड़ियों की छत और विंडों पर चढ़कर स्टंटबाजी कर रील बना रहे हैं तस्वीरों में देख सकते हैं कि लड़के गाड़ियों को गोल-गोल घुमा रहे हैं....इन युवाओं ने गाड़ियों पर पुलिस जैसी लाल-नीली फ्लैशर लाइटर लगाई हुई है... लेकिन जैसे ही रील वाला वीडियो वायरल हुआ तुरंत पुलिस एक्शन में आ गई... और स्टंटबाजी के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ियां जब्त कर ली...वहीं स्टंट करने वाले लड़कों की भी पहचान कर ली है...जिन्होंने अपने साथ दूसरे लोगों की भी जान जोखिम में डाली... बता दे कि स्टंटबाजी वाली रील के दो वीडियो वायरल हुए थे...जिसमें स्कोर्पियों गाड़ी वाला वीडियो कानपुर रोड और दूसरा वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है...