UP Teacher Recruitment: 24 घंटे में सामने आएगा शिक्षक भर्ती में समाधान का फार्मूला | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Aug 2024 01:42 PM (IST)
UP News: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा फैसला सुनाया था. हाई कोर्ट की डबल बेंच ने शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द कर दी थी. वहीं यूपी सरकार से कोर्ट ने रिपोर्ट भी मांगी है. इसके साथ ही कोर्ट ने तीन महीने के अंदर नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी एक बार फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. हाल ही में शिक्षक भर्ती मामले पर एक बड़ा अपडेट आया है...जिसमें कहा गया है कि 24 घंटे में सामने आएगा शिक्षक भर्ती में समाधान का फार्मूला...ये जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग ने आंदोलनकारी छात्रों को दी.