UP Road Accident News: गाड़ियों की खौफनाक टक्कर, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा | Mau | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Dec 2025 04:18 PM (IST)
यूपी के मऊ से एक बड़े हादसे की तस्वीर सामने आई है...जहां पर खाली सड़क पर दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई..और इसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया...वहीं हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है...जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क पर लापरवाही किस तरह भारी पड़ जाती है...सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि काले रंग की कार सड़क से दूसरी ओर जाने की कोशिश में थी...लेकिन तभी तेज रफ्तार से बोलेरो कार आती है...और इस कार को टक्कर मार देती है...इस टक्कर के बाद जहां कार सड़क पर बंद पड़ जाती है...तो बोलेरो सड़क से नीचे उतर जाती है...और आगे पेड़ से टकरा जाती है..दोनों गाड़ियों की टक्कर जोरदार थी...लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ...