UP Politics: 'जिनका आदर्श औरंगजेब उनका आचरण भी वैसा', CM Yogi का बड़ा बयान | Sambhal | Mathura
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Mar 2025 10:33 AM (IST)
Hindi News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान...सीएम योगी ने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं मुसलमान...अखिलेश यादव पर भी योगी आदित्यनाथ का हमला...उन्होंने कहा कि जिनका आदर्श औरंगजेब उनका आचरण भी वैसा...औरंगजेब को आदर्श मानने वाले इतिहास नहीं जानते...वक्फ बोर्ड को लेकर भी सीएम योगी ने कहा...वक्फ जिसे अपनी जमीन कह दे, वो उसकी हो जाती है..संभल पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ...जहां पर भी तीर्थ स्थल दबाए गए सब ढूंढेंगे...मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर बोले सीएम योगी...मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है क्या?...हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं...नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता...