UP Politics: महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़े सपा कार्यकर्ता, पुलिस का बड़ा एक्शन ! Maharana Pratap
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 05 May 2024 11:11 PM (IST)
ABP News: यूपी की राजनीति हिंदू-मुसलमान, मुगल, शहजादा, महाराजा के बाद महाराणा पर भी गरमा चुकी है..एक दिन पहले मैनपुरी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने रोड शो किया था..रोड शो के बाद करहल में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़कर जमकर बवाल और बदलसूकी की गई.. आरोप समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर है.. जिसके बाद बीजेपी हमलवार है..महाराणा की मूर्ति पर सियासी महाभारत को विस्तार से बताती ये रिपोर्ट देखिए।