UP Politics: Akhilesh Yadav के संग आने वाले हैं राजा भैया...बदल जाएगी राज्यसभा की तस्वीर?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Feb 2024 05:15 PM (IST)
ये कहानी 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की थी. अब कहानी बदल गई है. अब कुंडा में कुंडी लगाने की बात करने वाले अखिलेश यादव पिघल गए हैं. दरअसल यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए सपा और बीजेपी दोनों पार्टियां राजा भैया से संपर्क कर रही हैं. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से मुलाकात भी कर ली है. जिसकी तस्वीर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से पोस्ट की हैं. दोनों नेता एक साथ बैठे बातें करते नजर आ रहे हैं.