Sandeep Chaudhary: UP BJP में Ministers की नहीं चल रही, ब्यूरोक्रेसी हो गई है हावी? UP Politics
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Aug 2025 09:02 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में सरकार की जवाबदेही और कार्यप्रणाली पर एक टीवी चर्चा में कई अहम मुद्दे उठाए गए। चर्चा के दौरान बताया गया कि बाढ़ की रोकथाम के लिए आवंटित 34% फंड का ही उपयोग हुआ है। गाजीपुर में गंगा नदी के कटाव से 11 गांव बह गए, लेकिन जवाबदेही तय नहीं हुई। सड़कों की स्थिति पर भी सवाल उठे, जिसमें सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि 38% ग्रामीण सड़कें अभी भी गड्ढों से भरी हैं। बहस में उत्तर प्रदेश बीजेपी के भीतर चल रही अंदरूनी कलह भी सामने आई। एक प्रतिभागी ने कहा कि 'ए के शर्मा जैसा कद्दावर आदमी जिसको पिछली बार उपमुख्यमंत्री बनाने की बात थी, वो कहता है कि मैं एक छोटा सा ट्रांसफर नहीं करा सकता हूँ।' यह दर्शाता है कि मंत्रियों की अपने विभागों में भी नहीं चल रही है और ब्यूरोक्रेसी हावी है। बिजली व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए। विपक्ष ने सरकार पर जनता को धोखा देने और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।