UP Politics: स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात पर CM Yogi ने Ravi Kishan पर कसा तंज | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 Oct 2025 12:18 PM (IST)
UP Politics: स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात पर CM Yogi ने Ravi Kishan पर कसा तंज | ABP News Hindi News: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंपा देवी पार्क में आयोजित स्वदेशी मेले का आगाज करने पहुंचे थे. इस बीच सीएम ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी चीजों को खरीदने और अपनाने पर जोर दिया है. उन्होंने लोगों से स्वदेशी खरीदने की अपील भी की है. सीएम ने अपनी अपील में लोगों से दीवाली के त्योहार पर स्वदेशी उपहार देने के लिए भी कहा है. इस बीच सीएम ने सांसद रवि किशन की भी चुटकी ली है. सीएम ने कहा स्वदेशी गिफ्ट दीजिए लेकिन रवि किशन की तरह विदेशी का इस्तेमाल मत कीजिए.