UP Police Lathi Charge: Barabanki में ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज, Lucknow तक पहुंचा गुस्सा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Sep 2025 10:02 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में एबीवीपी छात्रों पर यूपी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्र एलएलबी कोर्स की मान्यता रद्द होने के बाद भी एडमिशन लेने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी 2022 से एलएलबी एडमिशन प्रक्रिया रद्द होने के बावजूद धन उगाही कर एडमिशन दे रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मामला केवल बीसीआई पर लंबित है, रद्द नहीं। पुलिस की कार्रवाई के बाद छात्रों का गुस्सा भड़क गया और विरोध प्रदर्शन बाराबंकी से लखनऊ विधानसभा तक पहुंच गया। समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना पर सरकार को घेरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए सीओ हर्षित चौहान को हटाने का आदेश दिया। साथ ही, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की डिग्री वैधता की जांच के भी आदेश दिए गए हैं। एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा, "जब आपको अनुमति नहीं है बार काउन्सिल ऑफ़ लॉ की तो आपने काहे को अडमिशन लिए है? यह एक अपराध है और अभी निर्णय यह हो गया कि उनके खिलाफ़ ऐफ़ आई आर की जाएगी।"