UP News: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत की जांच करेगी SIT, Ajay Rai से हो सकती है पूछताछ
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Dec 2024 10:27 AM (IST)
लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आज पुलिस कांग्रेस नेता अजय राय का बयान दर्ज कर सकती है, जिनसे मामले की सच्चाई जानने के लिए पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा, अजय राय समेत 10 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। प्रभात पांडे की मौत SIT द्वारा जांची जा रही है, जो प्रदर्शन के दौरान हुई थी। जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उनकी मौत किसी दुर्घटना या किसी अन्य कारण से हुई। प्रभात पांडे की मौत के बाद लखनऊ में तनाव बढ़ गया है और कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर सरकार पर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है और इस घटना के हर पहलू को स्पष्ट करने की कोशिश में है।