UP News: CM Yogi आज PM Modi और JP Nadda से मुलाकात संभव | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jul 2024 12:35 PM (IST)
UP Politics:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए...सीएम दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मुलाकत कर सकते है. वहीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले या बाद में प्रधानमंत्री मोदी से भी मुला कात कर सकते है. सीएम योगी की मुला कत बी जे पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी हो सकती है. फिल हाल समय तय नहीं हुआ है. मुख्य मंत्री योगी की यह मुला कात उत्तर प्रदेश भाज पा में मचे घमा सान के अलावा पार्टी में आपसी कलह को लेकर हो सकती है.