UP News: भीषण गर्मी के बीच मेरठ के युवाओं की पहल पुलिसकर्मियों को बांटा गमछा और शिकंजी | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jun 2024 12:32 PM (IST)
UP News: भीषण गर्मी के बीच मेरठ के युवाओं की पहल पुलिसकर्मियों को बांटा गमछा और शिकंजी | ABP News | ABP News: देशभर में गर्मी का कहर लगातार जारी है. ऐसे में भारत के कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक भीषण गर्मी और लू का कहर नजर आ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसके बाद अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी बिहार तक लू से हाहाकार मचा हुआ है. आईएमडी ने कई राज्यों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. और अब भीषण गर्मी के बीच मेरठ के युवाओं ने एक पहल शुरू की है...युवाओं ने पुलिसकर्मियों को गमछा और शिकंजी दिया है...