UP Mathura News: होली के दिन मथुरा में ही हिंसा, दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 Mar 2025 11:13 AM (IST)
UP Mathura News: होली के दिन मथुरा में ही हिंसा, दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी ..., होली के रंग में पड़ा भंग, जबरन रंग लगाने के बाद दो पक्षों में हुआ था पथराव ,मथुरा पुलिस के दावों की खुली पोल, लगभग आधा घंटे तक होता रहा विवाद , समय से नहीं पहुंची पुलिस, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल....थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत गांव बाटी में होली के रंग में भंग पड़ गया, जबरन होली का रंग लगाने को लेकर अनुसूचित जाति व सवर्ण समाज के लोगों के मध्य पथराव हो गया, बच्चों से शुरू हुए झगड़े ने लिया बड़ा रूप।