UP Madrasa Action: नेपाल सीमा से सटे जिलों में मदरसों पर गरजा Bulldozer | Ground Report
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 Jun 2025 03:25 PM (IST)
UP Madrasa Action: नेपाल सीमा से सटे जिलों में मदरसों पर गरजा Bulldozer | Ground Reportउत्तर प्रदेश में सरकारी ज़मीन पर बने 'अवैध' मदरसों के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। विशेषकर Nepal Border से सटे जिलों Bahraich, Shravasti में कई मदरसों को Demolish किया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई Illegal Encroachment के विरुद्ध है, जबकि मदरसा संचालकों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्हें 'जानबूझकर निशाना' बनाया जा रहा है। इस Ground Report में देखिए पूरी सच्चाई और Political Reactions.