UP Kathavachak Controversy: जाति, पहचान और छेड़छाड़ के आरोप, UP से Bihar तक सियासी दंगल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jun 2025 02:42 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में 21 जून को कथावाचकों की पिटाई का मामला सामने आया, जिन पर जाति छिपाने, दो आधार कार्ड रखने और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. यह विवाद इटावा से शुरू होकर लखनऊ के रास्ते बिहार तक पहुंच गया है, जिसमें सियासी दल और जाति आधारित संगठन कूद पड़े हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि "पहले की सरकार में सिर्फ जातीय संघर्ष होता था, पहले की सरकार जातीय संघर्ष कराती थी."