Uttar Pradesh में कालेधन के कुबेरों पर शिकंजा ! Kanpur में 2 कारोबारियों के यहां छापेमारी
ABP News Bureau | 29 Dec 2021 10:23 PM (IST)
कन्नौज के कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी चल ही रही थी कि आज यूपी के दो और कारोबारियों के यहां रेड डाली गयी, कानपुर के गणपति ट्रांसपोर्ट और मयूर वनस्पति के यहां छापे पड़े, यहां भी मामला टैक्सी चोरी और कालेधन का ही लग रहा है, पीयूष जैन के यहां छापेमारी आज पांचवें दिन खत्म हुई, आज भी उनके घर से एजेंसियां कार्टन में सामान भरकर ले गयीं, सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक पीयूष जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि उनके घर से मिला 23 किलो विदेशी सोना... उनके लिए बड़ी मुसीबत बनने वाला है