UP: बुंदेलखंड में खाद की किल्लत, ललितपुर के पाली गांव में किसान बोले-'कई दिनों से लाइन में लगे'
ABP News Bureau | 29 Oct 2021 06:54 PM (IST)
प्रियंका गांधी ने ललितपुर ज़िले के पाली में आकर बुंदेलखंड में पिछले कुछ हफ़्तों से चल रहे खाद के संकट पर ध्यान खींचा है. प्रशासन का दावा है कि खाद पर्याप्त मात्रा में है मगर abp News ने पाली तहसील में ही खाद की क़िल्लत देखी. इस क़स्बे में तीन दुकानें है मगर हर दुकान पर किसानों की भारी भीड़ दिखी और उसको नियंत्रित करने पुलिस का पहरा मिला. खाद की लाइन में कुछ किसान तीन दिन से तो कुछ चार दिन से लाइन में लगने के बाद उनको खाद मिल पा रही थी.