UP ENCOUNTER: लखनऊ में 1.5 लाख का इनामी बदमाश ढेर, Agra-Lucknow एक्सप्रेसवे पर मुठभेड़
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Oct 2025 07:02 AM (IST)
लखनऊ में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख पचास हजार का इनामी बदमाश गुरुसेवक मारा गया है। गुरुसेवक पर दो कैब चालकों की लूट के बाद हत्या करने का आरोप था। रिपोर्ट के अनुसार, 'उत्तर प्रदेश में अब बदमाशों की खैर नहीं और लगातार देखिए बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस का जो एक्शन है वो लगातार जारी है।' यह मुठभेड़ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय हुई जब पुलिस एक सूचना के आधार पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, गुरुसेवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। इस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है, लेकिन उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट ने उन्हें बचा लिया।