UP Election Breaking: BJP के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 13 जनवरी के बाद संभव
ABP Live | 10 Jan 2022 03:29 PM (IST)
दिल्ली में बीजेपी कल से बड़ा मंथन शुरू करने जा रही है. 11 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली आएंगे. सुनील बंसल भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे. बता दें कि 13 जनवरी को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में पहले और दूसरे चरण के टिकटों पर मंथन होगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 13 जनवरी के बाद जारी हो सकती है.