Cattle Crisis: 'गौ माता का श्राप ले डूबेगा..', SP पर CM Yogi ने साधा निशाना | UP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Aug 2025 07:10 PM (IST)
टाटा इन्स्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज (TISS) ने एक रिसर्च डॉक्यूमेंट्री जारी की है जिसमें भारत की जनसांख्यिकी में बड़े बदलाव की बात कही गई है। डॉक्यूमेंट्री के अनुसार, अगले 120 साल में भारत में हिंदू आबादी घटकर 67 फीसदी रह जाएगी। जन्म दर में कमी, धर्म परिवर्तन और प्रवास को इस बदलाव की वजह बताया गया है। इस जनसंख्या परिवर्तन का देश की राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक संरचना पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारत प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने बिहार और पश्चिम बंगाल में ऐसे परिवर्तन के मामले बताए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर शायरी के अंदाज में पलटवार किया। उन्होंने कहा, "आपको तो गौ माता का ही श्राप ले डूबेगा ये श्राप तो आपको लगता है और इसलिए 27 नहाने का सपना मत देखिये।" इसी बीच, पीलीभीत की देवीपुरा गौशाला से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं, जहाँ दर्जनों गौवंश के शव पानी में तैरते मिले और कई गौवंश तड़पते हुए देखे गए। जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया, लेकिन डीएम ने इसे 'बरसाती समस्या' बताया। लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी का भी खुलासा हुआ, जिसमें कोच अटेंडेंट को 150 से अधिक शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया।