UP Conversion Racket Busted: छांगुर की ठाट-बाट देखिए...आलीशान कोठियां देखते रह जाएंगे | CM YOGI

यही है वो छांगुर बाबा...जिसपर देश भर में धर्मांतरण का रैकेट चलाकर 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाने का आरोप है... यूपी के बलरामपुर में इस छांगुर बाबा ने कई आलीशान कोठियां बनाई हैं... इस बाबा के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं...और अब...ये सबकुछ जांच के दायरे में है... बलरामपुर में बने इस फॉर्म हाउस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि छांगुर बाबा के पास कितनी संपत्ति होगी... जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पहले यूपी के बलरामपुर में अंगूठी बेचता था...बाद में मुंबई में मशहूर हाजी अली दरगाह पर भी अंगूठी बेचने जाने लगे... और इसी के बाद इसकी आर्थिक स्थिति बदलने लगी... और दावा किया जाने लगा कि छांगुर बाबा के पास 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है... यही है वो छांगुर बाबा...जिसपर देश भर में धर्मांतरण का रैकेट चलाकर 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाने का आरोप है... यूपी के बलरामपुर में इस छांगुर बाबा ने कई आलीशान कोठियां बनाई हैं... इस बाबा के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं...और अब...ये सबकुछ जांच के दायरे में है... बलरामपुर में बने इस फॉर्म हाउस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि छांगुर बाबा के पास कितनी संपत्ति होगी... जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पहले यूपी के बलरामपुर में अंगूठी बेचता था...बाद में मुंबई में मशहूर हाजी अली दरगाह पर भी अंगूठी बेचने जाने लगे... और इसी के बाद इसकी आर्थिक स्थिति बदलने लगी... और दावा किया जाने लगा कि छांगुर बाबा के पास 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है...