UP Caste Ban: UP सरकार का बड़ा फैसला, जातिगत रैलियों-स्टीकर पर रोक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2025 05:18 PM (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने जाति आधारित गतिविधियों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य के मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के अनुसार, जाति आधारित रैलियों और सम्मेलनों, जैसे ब्राह्मण सम्मेलन और क्षेत्रीय सम्मेलन, पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द और स्टीकर लगाने पर भी प्रतिबंध है. पुलिस की एफआईआर में भी जाति वाला कॉलम अब हटा दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर जाति को महिमा मंडित करने पर भी रोक रहेगी. हालांकि, एससी-एसटी मामलों में जाति के उल्लेख में छूट दी गई है. इस फैसले पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि "जातिगत भेदभाव को दूर करने के लिए क्या किया जाएगा?" अखिलेश यादव ने सरकार से भेदभाव की मानसिकता और जातिगत भेदभाव की साजिशों को समाप्त करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर स्पष्टीकरण मांगा है.