UP Bypolls: यूपी उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन- Akhilesh | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Oct 2024 11:21 AM (IST)
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संग अलायंस के मुद्दे पर बड़ा बयानव दिया है. दरअसल सपा ने उपचुनाव के लिए अचानक से बुधवार को 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बिना बातचीत के यह लिस्ट जारी हुई. अब अलायंस को लेकर आशंकाओं का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का असर यूपी उपचुनाव में पड़ सकता है. हालांकि सपा के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हरियाणा के नतीजे का असर यूपी विधानसभा के उपचुनाव में कतई. नहीं पड़ेगा. यूपी और हरियाणा की परिस्थितियों में काफी फर्क है. विधानसभा की 10 सीटों पर जल्द होने जा रहे उपचुनाव में इंडिया गठबंधन बीजेपी को धूल चटाएगा