UP ByPolls 2024: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मीरापुर में स्टार प्रचारक दिखाएंगे दम | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Nov 2024 11:34 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में आज उपचुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। आज प्रचार के अंतिम दिन कई सियासी दिग्गज प्रचार में हिस्सा लेंगे। मीरापुर में जयंत चौधरी रोड शो करेंगे, वहीं अखिलेश यादव भी मीरापुर में अपनी जनसभा और रोड शो करेंगे। इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी भी मीरापुर में जनसभा करेंगे और अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेगे। इन रोड शो और जनसभाओं में नेता अपनी पार्टी की नीतियों और उम्मीदवारों को लेकर मतदाताओं से अपील करेंगे। यह उपचुनाव कई राजनीतिक दलों के लिए अहम है, और सभी दल अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं।